Share on WhatsApp

बीकानेर:नगर निगम की लापरवाही से गई एक और जान: आवारा सांड की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर:नगर निगम की लापरवाही से गई एक और जान: आवारा सांड की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर । कोटगेट थाना क्षेत्र के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें नगर निगम की अनदेखी का खामियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ा। थाना इलाके के स्टेशन रोड पर लालजी होटल के यशपाल खत्री अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान लालजी होटल के पास दो आवारा सांड आपस में लड़ते हुए उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।इस दौरान यशपाल स्कूटी पर गिर पड़े। इस हादसे में यशपाल खत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। इस संबंध में फ्रेंकी खत्री ने मर्ग दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह घटना नगर निगम की सड़कों पर आवारा पशुओं को नियंत्रित करने में विफलता को उजागर करती है। शहर में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ रही है,आवारा सांडों की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *