बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के शिवबाड़ी में मकान के अंडरग्राउंड में सेना के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना मिलते ही जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर जवान के शव को उतारकर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छानबीन शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बीएसएफ का जवान बंशीलाल (41) पुत्र बजरंगलाल है, जो श्री डूंगरगढ़ के हेमेरां हाल बीएस एफ मुख्यालय का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं। इससे पहले जिले के महाजन थाना क्षेत्र में आर्मी नॉर्थ कैंप में सेना के एक जवान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना देर रात की है। मृतक सैनिक की पहचान महाराष्ट्र निवासी संतोष पंवार के रूप में हुई है।