बीकानेर।बजरंग दल बीकानेर की बैठक बिनादेसर हाउस बीकानेर स्थित विभाग कार्यालय में सम्पन्न हुई ।।
बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के विभाग संयोजक एव प्रांत सुरक्षा प्रमुख दुर्गा सिंह शेखावत ने की,
बैठक में बजरंग दल के आगामी कार्यक्रम के संबंध में मंत्रणा की गई,
बैठक में बजरंग दल बीकानेर महानगर के गौरक्षा प्रकल्प के नवीन दायित्वों की जिम्मेवारी प्रदान की गई, प्रकल्प में जगदीश कुमावत(JD) को महानगर गो रक्षा प्रमुख एवं नवरत्न उपाध्याय, रोहित सांखला,प्रह्लाद जाजडा एव हैप्पी व्यास को महानगर सह गो रक्षा प्रमुख का दायित्व सौंपा गया,
दुर्गा सिंह ने बताया कि बजरंग दल सदैव सनातन एंव संस्कृति की रक्षा हेतु कटिबद्ध है और गौ माता सनातन का आधार है,
इस दौरान विहिप के प्रांत मीडिया प्रभारी चेतन सिंह, विहिप विभाग मंत्री विनोद सेन, विहिप महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा,गोविंद सारस्वत,चंद्र चौधरी, आशीष सोलंकी, महेंद्र सिंह शेखावत,योगेश जांगिड़, महादेव शर्मा, छेलू सिंह,जीतू बजरंगी, आदि उपस्थित रहे ।।