Share on WhatsApp

बीकानेर: अघोषित बिजली कटौती से उपजा आक्रोश, लोगों ने टायर जलाकर हाइवे जाम किया

बीकानेर। शहर में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आज दूसरे दिन भी रात को विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते नेशनल हाईवे जाम किया गया पार्षद विनोद करल की अगवाई वार्ड नंबर 20 में बिजली नहीं होने को लेकर लोग सड़कों पर उतर गए और पर फूंक कर रास्ता जाम कर दिया। निवासियों ने रात को ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीच सड़क पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे। जानकारी के अनुसार लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि पिछले दो दिनों से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। अधिकारियों को फोन करने पर भी संतोषजनक जबाब नहीं दिया जा रहा है और न ही राजनेता फोन उठा रहे है। ऐसे में इस तपन वाली गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सूचना मिलने पर सीओ सिटी श्रवण दास थाना अधिकारी विक्रम तिवारी भी मौके पर पहुंचे। और प्रदर्शनकारी लोगों से समझाइए इसकी काफी मशक्कत के बाद लोग माने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *