बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील के दुलमेरा में एक ढाणी की झोंपड़ी के अंदर चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैटरी फटने से निकली चिंगारी से झोपड़ा पूरी तरह से जल गया। इस हादसे में 3 महीने की एक बच्चे सहित तीन जने झुलस गए। जिनका उपचार बीकानेर में किया जा रहा है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।इस दुर्घटना में झोपड़े मे रखे सामान सहित सोने-चांदी के जेवर भी खाक हो गए। दुलमेरा रेलवे स्टेशन के पास मेघवालों की ढाणी में मोबाइल बेट्री के विस्फोट के दौरान घर के अंदर 2 बच्चे सो रहे थे। तीन महीने की बच्ची की हालत गंभीर है। वह 35 प्रतिशत तक झुलसी है।झोपड़े में मौजूद दोनों बच्चों को बचाने चक्कर में एक युवक के दोनों हाथ झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि सोहन राम मेघवाल के दो जंवाई मुकेश और रमेश हैं। दोनों जंवाई दुलमेरा फसल कटाई के लिए आए हुए थे। आज सुबह दोनो जमाई ढाणी से कुछ दूरी पर स्थित खेत में फसल काट रहे थे। इस दौरान ढाणी के पास ही बने झोपड़े में पुराने मोबाइल चार्ज पर लगे थे। अचानक झोपड़े में आग लग गई झोपड़े में तीन महीने की तपस्या पुत्री मुकेश और दो वर्षीय मानव पुत्र मघाराम झोपड़े में सो रहे थे। झोपड़े के अंदर चार्ज हो रहे फोन में अचानक विस्फोट हो गया और देखते ही देखते झोपड़े में भीषण आग लग गई।इस हादसे में दो बच्चों सहित एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। फिलहाल तीनों का उपचार बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा है।