बीकानेर।सीकर में शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बीकानेर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है, बदमाशों को पकड़ने के लिए बीकानेर के कई इलाकों में नाकाबंदी की गई। बीकानेर में भी इसका असर देखा गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए बीकानेर पुलिस की ओर से अलग अलग जगहों पर विशेष नाकाबंदी की गई। संदिग्ध गाड़ियों की जांच की जा रही है। शहर के हल्दीराम प्याऊ, म्यूजियम सर्किल, गंगानगर चौराहा, सहित अन्य नाकों पर पुलिस के हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है। श्रीगंगानगर रोड पर आने जाने वाहनों की सघन तलाश की जा ही है।आपको बता दें कि ठेहट को गोली मारकर बदमाश सुबह गाडी में फरार हुए है। पुलिस को बदमाशों के हरियाणा व पंजाब की तरफ भागने की सूचना है। बीकानेर की सीमा से सटे होने के कारण यहा की पुलिस को अलर्ट मोड पर किया गया है। पुलिस हर गाड़ी की सघन तलाशी कर रही है, विशेषकर ऑल्टो गाड़ी पर विशेष नजर रखी जा रही है। संदिग्ध लगने वाली गाड़ियों की डिक्की खुलवाकर तलाशी ली जा रही है। बिना जांच के किसी भी गाड़ी को आगे जाने नहीं दिया जा रहा है।
वही राजू ठेहट की हत्या के बाद फेसबुक पर पोस्ट डाल कर इस हत्या की जिम्मेवारी लॉरेंस ग्रुप से जुड़े रोहित गोदारा ने ली है। रोहित गोदारा लूणकरणसर के कपूरीसर गांव का मूल निवासी है ऐसे में रोहित गोदारा के घर के आस-पास पुलिस तैनात कर दी है हालांकि रोहित गोदारा लंबे समय से फरार चल रहा है।
*बीकानेर जेल में हो चुकी है आनन्दपाल और राजू ठेहट के बीच गैंगवार*
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल और राजू ठेहट के बीच बीकानेर सेंट्रल जेल में गैंगवार हो चुकी है इस गैंगवार में बलबीर बानूड़ा की हत्या कर दी गई थी। बलबीर बानूड़ा आनंदपाल का बेहद करीबी था। गैंगवार से पहले कैदियों के दो गुटों में किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी। इस दौरान जेपी सारण, रामपाल जाट ने दूसरे गुट के बलवीर बानूड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आनंदपाल व उसके साथियों ने बनोड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए जेल परिसर में रखें ईंट व पत्थर से दो युवकों की हत्या कर दी थी। जेल के अंदर हुई तीन हत्यारों को लेकर बीकानेर जेल सुर्खियों में भी रही थी।