बीकानेर। सरकारी स्कूल की पीटीआई और शिक्षका के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक आपसी बहस भी हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा के राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय कंवलीसर में तैनात शिक्षका विमला बिश्नोई और शारीरिक शिक्षक कमला के बीच में पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।कल दोनों स्कूल समय के दौरान आपस में उलझ पड़े।हालांकि वहां मौजूद स्टाफ ने दोनों को अलग किया।आपसी बहस के बाद एक पक्ष की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय कंवलीसर नोखा की शिक्षका विमला बिश्नोई ने मामला दर्ज करवाया है कि शारीरिक शिक्षक कमला ने परिवादिया शिक्षिका के साथ विद्यालय में रंजिशवश गालीगलौच की व मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। हैरानी की बात है कि विद्यालय में हुए इस झगड़े के बाद मामले अभी तक शिक्षा विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।