बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके के करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में आज सुबह अगरबत्ती की फैक्ट्री में आग लगने से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार करणी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित जी 24ए गाँधी परफ्यूमरी फैक्ट्री में सुबह 7बजे मजदूरों ने गोदाम में रखे अगरबत्ती बनाने के बुरादे में आग की लपटे देखी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की मदद से आग लगे बुरादे के कट्टों को अलग किया। हालांकि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
*समय रहते आग पर काबू पाया नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा* इस अगरबत्ती की फैक्ट्री के आस पास वूलन की कई फैक्ट्रियां है ।अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
*आग बुझाने में ये रहे मौजूद*
आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के ड्राइवर मंजूर अली,विजय कुमार,अरुण चौधरी,देशराज उपाध्याय,योगेंद्र,गोपाल,भीम सिंह राजपालसिंह,अमन,अजय प्रजापत, बाबू दास,देवकिशन दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया