बीकानेर। आज से तीन दिन बाद बीकानेर में एक ही माह में दूसरी दीपावली का माहौल बनने जा रहा है। नगर सजेगा, दीप जलेंगे प्रभु बीकानेर आएंगे। बीकानेरवासियों का यह सौभाग्य है कि 19 नवम्बर रविवार को पद्मविभूषित तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनने का अवसर मिल रहा है। 19 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 को रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम, श्रीसियाराम नगर गंगाशहर भीनासर गोचर भूमि सुजानदेसर में 108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने गुरुवार को प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि 10 दिवसीय इस आयोजन में 18 नवम्बर को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी और सैकड़ों संत नगर भ्रमण पर निकलेंगे। हजारों महिलाएं आश्रम द्वारा प्रदत्त परिधान में सिर पर कलश धारण किए प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ कलशयात्रा निकालेंगे। हजारों संतों का आगमन होगा जिसमें लगभग 200 से अधिक पूजनीय दुर्लभ-दर्शनीय, त्यागी, तपस्वी, संत, सभी अखाड़ों से महामण्डलेश्वर, धर्माचार्य एवं नागा महात्यागी संत शामिल होंगे। संत नगर भ्रमण यात्रा में संतों ऊंट, घोड़ा, बग्गी, रथ के साथ संतों को नगर भ्रमण करवाया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान महंत भगवानदासजी महाराज, महंत रामेश्वरदासजी महाराज, महंत विष्णुदासजी महाराज, आयोजन संयोजक अशोक मोदी, सचिव श्रीभगवान अग्रवाल ने कार्यक्रम संबंधी पोस्टर का विमोचन किया।
आयोजन समिति सचिव श्रीभगवान अग्रवाल ने बताया कि उक्त पूरे आयोजन में शामिल 250 से अधिक कार्यकर्ताओं की टीम को अपने-अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प दिलवाया गया। संयोजक अशोक मोदी ने बताया कि जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने भी आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने दोनों अधिकारियों को आयोजन संबंधी जानकारी प्रदान की तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं से भी अवगत करवाया। श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि महंत गुरु रामदासजी महाराज के आशीर्वाद से आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। 10 दिवसीय इस आयोजन में यज्ञाचार्य पं. जुगलकिशोर ओझा के आचार्यत्व में यज्ञ, पूजन अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। 108 कुंडीय महायज्ञ के लिए 130&130 फुट की यज्ञशाला में 429 जोड़ों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
*राजनीतिक नहीं सनातन धर्म का है आयोजन….*
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि चुनावी माहौल जरूर है, लेकिन इस आयोजन की दिनांक व तिथि दो वर्ष ही तय हो गई थी। सनातन धर्म की ध्वजा आगे बढ़े, लोगों में संस्कारों के भाव जगे और संत-महात्माओं के चरण बीकानेर में पड़े इसी उद्देश्य से यह दिव्य आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर ही नहीं, विश्व में पहली बार श्रीरामचरित मानस महायज्ञ होने जा रहा है। श्रीरामचरित मानस के पाठ तो हर बार होते हैं, लेकिन 108 कुंडीय यज्ञ के साथ श्रीराम चरित मानस महायज्ञ होने जा रहा है। राम नाम मंत्र से आहुतियां दी जाएगी और विश्व कल्याण की भावना से पूरा आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस भव्य आयोजन में किसी भी राजनैतिक पार्टी के प्रत्याशी को मंच पर नहीं आने दिया जाएगा। श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि सनातन के प्रति सच्चा भाव रखने वाला श्रद्धालु ही इस आयोजन का कार्यकर्ता, सेवादार और आयोजक है।
*इनके कंधों पर होगी ये जिम्मेदारियां*
पानी व बिजली व्यवस्था- किशन मोदी, चाय व्यवस्था- मनु सेवग, भोजन व्यवस्था- गोपाल अग्रवाल, नृसिंह मीमाणी, संतराज कच्छावा, कैलाश सोलंकी, संतों की व्यवस्था- सीताराम भांभू, कैलाशपति साध, पंडाल व मंच व्यवस्था-चंद्रेश अग्रवाल, साधु-संतों के परिवहन व्यवस्था- ओमप्रकाश मोदी, अशोक तंवर, राजकुमार पचीसिया, चिकित्सा व्यवस्था- डॉ. सिद्धार्थ असवाल, राजेन्द्र गुप्ता, सुनील स्वामी, राजीव सेठिया, अग्निशमन, सीसी टीवी कैमरा व्यवस्था- मुरली गहलोत, पुखराज गहलोत, रजनीश जोशी, यज्ञ मंडप व्यवस्था- देवव्रत, मनु सेवग, कार्यालय पूछताछ- रवि छंगाणी, पं. गणपत उपाध्याय, दिनेश सोनी, सफाई व्यवस्था- अनिल आचार्य, पार्किंग व्यवस्था- गिरधारीलाल कच्छावा, सुरक्षा व्यवस्था- रमेश शर्मा, महावीर सांखला, प्रचार व्यवस्था- कन्हैयालाल भाटी, पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था- अरविन्द शर्मा, भंडार व्यवस्था- युवराज बंशीवाला, पवन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी संत भ्रमण व कलश यात्रा व्यवस्था- कन्हैयालाल भाटी, चंद्रेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पवन भोजक, सोशल मीडिया प्रभारी- रजनीश जोशी, भोजन बनवाने की व्यवस्था- गोपाल अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, साउंड सिस्टम व्यवस्था- प्रभुदयाल, स्टेज सजावट व्यवस्था- राजू नागौरी को दायित्व सौंपे गए हैं।