बीकानेर
देवी सिंह भाटी की पार्टी में वापसी लगभग तय
कोलायत के क्षत्रप नेता की हो सकती है बीजेपी में री एंट्री
केंद्र के दो बड़े नेताओं से संबंधों से वापसी की राह हुई आसान
वसुंधरा गुट के भाटी की लंबे समय से बीजेपी में एंट्री की चल रही थी तैयारी
अर्जुन राम मेघवाल से अदावत के चलते बना हुआ था संशय
जयपुर में अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक में आखिर बनी बात
कुछ शर्तों पर भाटी की वापसी की राह हुई आसान
कुछ दिन पहले देवी सिंह की सीएम गहलोत से भी हुई थी मुलाकात
भाजपा के कुछ नेताओं को नेताओं की हो सकती है घर वापसी
*भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह , नेता प्रतिपक्ष शश राजेंद्र राठौड़ और जॉइनिंग कमेटी के सदस्य वासुदेव देवनानी की उपस्तिथि में आज रात प्रदेश के कई प्रमुख नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।*