बीकानेर। भीषण गर्मी,नहरबंदी के चलते बीकानेर शहर में पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही हैं।शहर के दाऊजी मन्दिर, मोहल्ला चुनगरान, ब्रह्मपुरी,सोनगिरी कुंआ, तेलीवाड़ा,बिन्नानी चौक समेत आसपास के इलाको में पिछले कई दिनों से पानी की भारी किल्लत है। जलदाय विभाग द्वारा भेजा जा रहा टैंकर भी इन मोहल्लों में नही पहुंचा रहा हैं। ऐसे में पेयजल और अन्य जरूरतों के लिए यहां के लोगों को दोगुने दाम देकर पानी का टैंकर मंगाना पड़ रहा हैं। कई इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है। जलदाय विभाग द्वारा नहरबंदी के दौरान आम आदमी को पानी मुहैया करवाने के लिए टैंकर की व्यवस्था की है लेकिन जलदाय विभाग के दावे इस तस्वीर को देख कर खोखले ही नजर आते है। शहर के कई ऐसे वार्ड हैं जहां नहरबंदी के बाद से जलदाय विभाग का टैंकर पहुंचा ही नही है।नहरबंदी ओर बढ़ती गर्मी के बीच जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक के प्रयास ऊंट के मुंह में जीरा जैसे लग रहे हैं और ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अपनी जरूरतों के लिए महंगे दामों में पानी खरीदना पड़ रहा है।