बीकानेर। बिपरजॉय तूफान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। तूफान को देखते हुए सभी थानाधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में बुधवार को मुनादी करवाई है। लोगों को चेतावनी दी कि 15, 16 व 17 को तूफान व भारी बारिश आने की संभावना है।इस दौरान तूफानी हवाएं चलेगी। ऐसे में तीन दिन घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें। कच्चे व जर्जर मकानों में न रहें। लोहे की चद्दर से बने छप्परों व पेड़ों के नीचे न सोएं। आंधी बरसात के मौसम में पशुओं को पेड़ों के नीचे नहीं बांधें। वही तूफान को लेकर नगर निगम भी अलर्ट मोड पर है। निगम भारी बारिश की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों, खदानों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए रेत के कट्टे,मड पंप,रखवाए गए हैं डोर टू डोर कचरा संग्रहण के आटो टीपर के जरिए जागरुक किया जा रहा है । आपात स्थिति में लोगों के पुनर्वास के लिए भवनों का भी चयन कर लिया गया है
आपातस्थिति के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं। वहीं तूफान के चलते एसडीआरएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। एसडीआरएफ ने किसी भी परिस्थितियों का मुकाबला करने की पूरी तैयारी कर ली है जिले के उच्च अधिकारियों ने एसडीआरएफ की तैयारियों की समीक्षा की बीकानेर संभाग में एसडीआरएफ ने कुल 18 टीमें इनमें से तीन टीमें नागौर जैसलमेर और चूरु भेज दी गई है बीकानेर शहर के लिए दो टीमें है और तीन टीमों को रिजर्व में रखा गया है।