Share on WhatsApp

बीकानेर:राजस्थान विधानसभा चुनावों में सुरक्षा के लिए एडीजी ने ली लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग, बोले – सभी अपराधियों पर अंकुश लगाने के कर रहे हर संभव प्रयास

एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द श्रीवास्तव ने रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। एडीजी कानून-व्यवस्था श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव करवाने को लेकर पुलिस विभाग की तैयारियां पूरी हैं। रेंज से लगते पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर ए क्लास नाकाबंदी कर दी गई है। साथ ही वहां दोनों तरफ सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं। चुनाव के दिनों में बल्क एसएमएस और सोशल मीडिया का अनुचित उपयोग रोकने के लिए विशेष वोटर सहायता हेल्पलाइन नंबर 9530414951 जारी किया गया है। अगर कोई इस प्रकार के कार्य कर रहा है तो उसकी जानकारी इन हेल्पलाइन नंबरों पर दी जा सकती है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉम्र्स पर पुलिस की पैनी नजरें पहले ही गड़ी हुई हैं।उन्होंने बताया कि किसी को भी चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो उसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करना चाहिए। उन्हें वहां चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की सहायता मिल सकेगी।बैठक में रेंज आइजी ओमप्रकाश, बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित श्रीगंगानगर, चूरू व हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, प्यारेलाल शिवरान, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा, सीओ सदर शालिनी बजाज, अन्य जिलों से आए सीओ व एसएचओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *