बीकानेर।शहर के युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति अब उन्हें अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए मजबूर कर रही हैं। स्मैक,एमडी की नशे की गिरफ्त में आए युवा अब आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं डर रहे। ताज़ा मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने अपने नशे के शौक के लिए मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में 25 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दे डाली । प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में गत 4 नवंबर को बालेश्वर स्कूल,बंगला नगर निवासी जेठमल सोनी ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह 2 नवंबर को दर्शन करने के लिए पूनरासर हनुमान मंदिर गया था पीछे से अज्ञात चोर उसके घर से 4 नेकलेस,250 कैरेट हीरे की पोलकी के पैकेट सहित नकदी ले गया। चोरी किए गए माल की लगभग 35 लाख रूपए बताई । चोरी की इस बड़ी घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर घटना स्थल से मोटर साइकिल सवार एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, मौके के तकनीकी संकलन सूचना के आधार पर रामदेव मंदिर पारीक चौक निवासी महेश जोशी पुत्र सत्यनारायण जोशी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने महेश को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार महेश स्मैक,एमडी के नशे का आदि है तथा नशे की तलब पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।आरोपी से गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की रकम भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी है।
*आरोपी नशे के सौदागरों से भयाक्रांत*
मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक नशे का आदि है , आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह स्मैक एमडी नशे का आदि है उसने भुट्टो के चौराहे के पास से नशे की खरीद के बारे में भी बताया उसने यह नशा किससे लिया पूछने पर अपनी जान को खतरा बताते हुए ड्रग सप्लायर का नाम नहीं बताया।
पुलिस अधीक्षक कावेंन्द्र सिंह सागर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी व सीओ सिटी श्रवणदास संत के निकटतम सुपरविजन में वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, रूपाराम सउनि ,पंकज कानि 1035, रामस्वरूप कानि, लेखराम कानि ,रामेश्वरलाल कानि कोटगेट मुख्य भूमिका रही।