बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मृतक नवरंग के पिता दिलीप विश्नोई ने एमपी नगर थाने में 14 जून को मामला दर्ज कराया था कि आरोपियों ने शिव मंदिर रेलवे वर्कशॉप के पीछे उसके पुत्र पर लाठियों सरिए से मारपीट की थीं गंभीर रूप से घायल नवरंग ने 15अप्रेल को इलाज के दौरान दम तोड दिया।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि दिलीप विश्नोई ने एमपी नगर थाने में 14 जून को मामला दर्ज कराया था कि आरोपियों ने शिव मंदिर रेलवे वर्कशॉप के पीछे उसके पुत्र पर चंदू दिलोईया, अनिल सियाग,रवि प्रकाश माल, मनीष विश्नोई ने लाठियों सरिए से मारपीट की थीं गंभीर रूप से घायल नवरंग ने 15अप्रेल को इलाज के दौरान दम तोड दिया।जिस पर पुलिस ने थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। आरोपी घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान से गायब थे। जिनकी पुलिस टीमों द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मामले में रामपुरा बस्ती निवासी चंदू राम दिलोइया, अनिल सियाग, नागौर पायली हाल सोनू मोनू स्कूल के पास रवि प्रकाश माल, भीमनगर निवासी मनीष विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में एमपी नगर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज,स.उ.नि. अशोक अदलान, हेड कांस्टेबल सवाई सिंह, कांस्टेबल भंवर लाल, संजय, श्रवण सिंह, छगनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।