बीकानेर। नगर निगम और जिला प्रशासन की अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी हैं। निगम ने कार्यवाही करते हुए कसाईयों की बारी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई दुकान को ध्वस्त किया गया। दुकानों को तोडते समय कुछ महिलाएं निगम कर्मचारियों को उन्हें कुछ मोहलत देने की विनती करती रही लेकिन निगम के अधिकारियों के सामने उनकी एक न चली और अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए दुकान को जमींदोज कर दिया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि दुकान को लेकर पिछले काफी समय से शिकायत मिली हुई है आज कार्यवाही कर इस जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है। इस दौरान निगम की कार्यवाही का स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई जिन्हें पुलिस, होमगार्ड जवानों ने वहां से हटाया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान निगम के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।