बीकानेर। अवैध हथियार रखने वालों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जेएनवीसी थाना पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस सहित दो को दबोचा है। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान जेएवीसी थानान्तर्गत बोलरो में सवार एक युवक पुलिस को देख भागने लगा तो पुलिस को शक हुआ और तुरंत पुलिस टीम ने युवक का पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़ा गया युवक बंगलानगर निवासी मूलचंद है। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उसकी बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है। वहीं एक अन्य युवक पर भी संदेह होने युवक से पूछताछ की संतोषजनक जबाब नहीं देने पर तलाशी ली तो रिडमलसर निवासी अमन भाटी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इनके पास से अवैध हथियार आएं कहां से। जेएनवीसी थाने में दोनों के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।