बीकानेर, खाजूवाला क्षेत्र में लगातार अवैध जिप्सम खनन की शिकायत के बाद पुलिस व प्रशासन ने मिलकर कार्रवाई करते हुए देर रात वन विभाग की भूमि से अवैध रूप से जिप्सम खनन कर रहे एलएनटी मशीन, तीन जिप्सम से भरे हुए ट्रक व 16 खाली ट्रकों को जब्त किया। अचानक से हुई संयुक्त कार्रवाई के बाद जिप्सम माफियाओं में हड़कंप मच गया व कुछ ट्रक व मशीनें लेकर मौके से फरार होने में भी कामयाब हो गए।उपखंड अधिकारी श्योराम ने बताया क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से जिप्सम खनन करने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी, जिस पर खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम, छतरगढ़ उपखंड अधिकारी, खाजूवाला सीओ विनोद कुमार, तहसीलदार, खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत, छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादु, वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मीणा, सुरेंद्र कुमार मीणा सहित कर्मचारियों ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें अवैध रूप से जिप्सम से भरे तीन ट्रकों को जब्त किया, वहीं LNT मशीन व 16 ट्रकों को जब्त किया, इस कार्रवाई में कुल 20 वाहनों को जब्त कर लिया गया ।