Share on WhatsApp

बीकानेर:  नोखा तहसीलदार के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर: नोखा तहसीलदार के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर । नोखा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां तहसीलदार चन्द्रशेखर टाक के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी हनुमान पूनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी जेगला के पूर्व सरपंच हनुमान पूनिया ने तहसीलदार चन्द्रशेखर टाक के सरकारी आवास पर दुर्व्यवहार किया था। इस घटना के विरोध में कल नोखा के राजस्व कर्मचारियों ने धरना शुरू कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात आरोपी हनुमान पूनिया को गिरफ्तार कर लिया। नोखा थाना प्रभारी (SHO) अमित स्वामी ने बताया कि आरोपी पर राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। लोग कहते तहसीलदार के साथ अभद्रता करने के बाद लेकर आक्रोशित पटवारियों व कानूनगो ने मंगलवार से कार्य बहिष्कार कर तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन करना शुरू कर दिया था।इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी रोष था, लेकिन अब आरोपी की गिरफ्तारी से कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *