बीकानेर । यूआईडी में एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कैशियर व जूनियर एकाउंटेट को ट्रैप किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर शर्मा की अगुवाई में सीआई आनंद कुमार ने कार्रवाई करते
हुए जूनियर एकाउंटेट गणेश कलवानी और कैशियर मनीष खत्री को 70 हजार रूपये की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। सीआई आनंद कुमार ने बताया कि यह राशि स्ट्रीट लाइट कंपनी के बकाया भुगतान के एवज में मांगी गई थी। जानकारी के अनुसार उदय बिल्ट प्राईवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर अशोक कुमार ने एसीबी को परिवाद दिया था कि उनकी कंपनी का 19 लाख का भुगतान नगर विकास न्यास में बकाया है। जिस भुगतान की एवज में जूनियर एकाउंटेंट गणेश कलवानी और कैशियर मनीष खत्री ने 4.25 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 80 हजार रूपये का कमीशन दिया जाएं। परिवादी के अनुसार बिल पास करने की एवज में 70हजार रूपये देना तय हुआ। जिसके लिये सात फरवरी को कैशियर मनीष खत्री, जूनियर अकाउंटेंट गणेश कलवाणी से सत्यापन को एसीबी की टीम ने निगर विकास न्यास कार्यालय में ही कार्रवाई कर इन दोनों को नकद राशि के साथ पकड़ा है।