बीकानेर।जामसर थाना क्षेत्र के कालासर में जमीनी विवाद के चलते देर रात एक युवक की पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। परिजन उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हत्या के बाद से परिजनों की ओर से मोर्चरी के आगे धरना दिया गया है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। जानकारी के अनुसार जामसर थाना क्षेत्र में आने वाले कालासर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी। जिसके बाद एक पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर 22 साल के गणेश सिंह पुत्र पन्ने सिंह राजपूत की पिटाई कर दी। गणेश को इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जामसर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ युवकों को राउंड अप भी किया गया है। बताया जा रहा है जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में उलझ गए थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर हमला कर दिया। इसी हमले में गणेश सिंह की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव के ही गोविंद सिंह, प्रभु सिंह, उम्मेदसिंह, शंकर सिंह ने गणेश की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी ।इस मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।