बीकानेर नाल थाना क्षेत्र मे करमीसर के 18, वर्षीय युवक को 20 जुलाई की रात को मामूली विवाद पर मौहल्ले के कुछ युवको ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल युवक की आज पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसनासर हाल करमीसर निवासी परिवादी मल्लाराम ने नाल थाने में मामला दर्ज कराया था कि 20 जुलाई की रात को लगभग आधा दर्जन लोगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में उसकी पत्नी, पुत्र लक्ष्मण राम को गंभीर चोटें आई जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसके पुत्र लक्ष्मण ने दम तोड दिया।युवक की मौत के बाद भाजपा नेता पुनीत ढाल,मगन केडली,किसनासर सरपंच कान सिंह राजपुरोहित सहित परिजन धरने पर बैठ गये और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े है।