बीकानेर। नापासर पुलिस ने अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही हुए एक युवक को दबोचा है। पुलिस को आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा सहित पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मूंडसर गांव में एक व्यक्ति अवैध हथियार व कारतूस लेकर घूम रहा है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कानाराम पुत्र गोपाल राम जाट उम्र 29 वर्ष निवासी उतरादा बास मूंडसर से अवैध देशी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की कार्यवाही में एचसी मूलाराम, कांस्टेबल संदीप कुमार, सुरेंद्र, विनोद सहित डीएसटी के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।