बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में स्टेट हाइवे 6ए के गांव गुसांईसर बड़ा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।युवक अल सुबह पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा और कुछ पेट्रोल पंप के आगे खड़ा रहने के बाद सड़क पार करता है।फिर वापस दूसरी ओर आने के सड़क पार करने के दौरान श्रीडूंगरगढ़ से गुसांईसर बड़ा की और आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ जाता है।सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक चालक उस युवक को बचाने का भरकस प्रयास करता है लेकिन वह युवक बच नहीं पाता । ट्रक की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रथम दृष्टया युवक जानबूझकर ट्रक के सामने जाता हुआ दिखाई देता है। युवक की पहचान गुसाईसर निवासी श्री भगवान के रूप में हुई है।आसपास मौजूद लोगों द्वारा उसे एम्बुलेंस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।