बीकानेर। कार सवार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है । परिवादी स्वर्ण जयंती, सागर रोड निवासी विरेन्द्र योगी ने जय नारायण व्यास कालोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है कि 6 अगस्त को शाम करीब आठ बजे वो सागर रोड पर अपनी कार से पहुंचे थे, इस दौरान जैसे ही कार रोकी राजू तर्ड करीब 10-12 लडक़ों के साथ गाडिय़ों में वहां पर आया और लाठियों, सरियों से परिवादी व उनके साथियों पर हमला बोल दिया। साथ ही परिवादी की कार के सभी शीशे तोड़ दिए, कार को क्षतिगस्त कर दिया और जाते समय मोबाइल भी छीनकर ले गए। पुलिस ने जसरासर निवासी राजू तर्ड और 10-12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।