बीकानेर । कोलायत के बीठनोक गांव में 28 साल के एक युवक ने तीन साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर उठाया लिया। ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने आरोपी युवक की जोरदार धुनाई कर दी। आरोपी युवक को गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने बच्ची को टॉफी देने के बहाने फुसलाकर वह उसे लेकर गांव से बाहर सुनसान इलाके में झाड़ियों के बीच ले गया। गनीमत रही कि जिस बालिका को युवक ने उठाया, उसे उसके साथ खेल रही बड़ी बहन ने देख लिया। उसने घर जाकर अपने पिता को बताया कि शकूर खां उसकी बहन को उठाकर ले गया है। इस पर बालिका के पिता और ग्रामीण उसे ढूंढने के लिए निकले। गांव से बाहर सुनसान इलाके में झाड़ियों के बीच बच्ची के रोने की आवाज़ आई। इस पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी युवक ने बालिका को वहीं छोड़ दिया गांव वालों ने आरोपी युवक को पकड़ कर उसकी जमकर धुलाई कर दी। युवक शकूर को पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कोलायत एसएचओ लखबीर सिंह ने बताया कि घटना बुधवार शाम सात बजे की है। गनीमत रही कि ग्रामीण और परिजन समय पर पहुंच गए तो बालिका को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने युवक का पीछा किया। घटना तेजी से गांव में फैली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी युवक शकूर खां की उम्र 28 साल है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक का घर स्कूल के पास ही है। वह स्कूल से आती-जाती बच्चियों को हमेशा गलत नजर से देखता है।