बीकानेर। शराब के नशे में छत से गिरने के कारण 27साल के वरूण मुखिया की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी रख दिया गया है।ag जानकारी के अनुसार ग्राम पोस्ट बिरौल घोघरडीहा जिला मधुबनी कल देर रात करणी नगर गली नंबर एक मार्केट के पासकिराए के मकान में रहता है। Ag मृतक नूरसर अवाडा सोलर प्लांट में काम करता था।कल देर रात डेढ़ बजे उठा तो पैर स्लिप होने से वह पहली मंजिल से सिर के बल नीचे गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोग उसको पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।