बीकानेर । जिले के देशनोक क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मंजूर अली, निवासी देशनोक, की मौके पर ही मौत हो गई।देशनोक पुलिस ने मृतक के शव को सीएचसी में रखवाया और स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है। हालांकि, घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।