बीकानेर। जिले के राजासर भाटियान क्षेत्र के सत्तासर रोड में एक पिकअप ने ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी। हादसे में ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई। ऊंट गाड़ी सवार लालूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर लोगों ऊंट गाड़ी सवार राजासर भाटियान निवासी लालूराम को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां पर लालूराम ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार लालूराम सुबह 7बजे किसी काम से सत्तासर की तरफ जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार पिक अप ने लालूराम के ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी।इस हादसे में ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लालूराम ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक अपनी पिक अप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। छतरगढ़ थाने में मृतक के पुत्र रामलाल ने पिक अप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। फिलहाल मृतक का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है।