
बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि चालक पूगल से बीकानेर की तरफ आ रहा था। यह घटना करणीसर और जालवाली के बीच स्थित सड़क पर घटी, जहां चलती स्कोर्पियो ने अचानक आग पकड़ ली और गाड़ी धूं-धूंकर जलने लगी।चालक ने गाड़ी में लगी आग को देख तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पूगल पुलिस मौके पर पहुंची।प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। हालांकि गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।