Share on WhatsApp

बीकानेर: हाइवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला,कार जलकर हुई राख

बीकानेर ‌ जिले के छतरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब NH-911 पर चलते हुए एक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना छतरगढ़ से 5 किलोमीटर दूर हुई, जहां होंडा इमेज कार में अचानक भीषण आग भड़क उठी।कार में छतरगढ़ के निवासी देवकिशन सोनी सहित कुछ अन्य लोग सवार थे। आग लगते ही कार में मौजूद लोग घबरा गए, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। छतरगढ़ के सरपंच सद्दाम हुसैन भाटी, नंदू सिंह भाटी, राजेश पारीक और छोटू सिंह भाटी ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।आग के बाद कार और उसमें रखा सारा सामान धू-धू कर जलकर राख हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही छतरगढ़ थाना के ASI गोविंद सिंह और हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि इस मामले में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। परंतु बड़ा हादसा होते-होते टल गया,इस हादसे के बाद कार सवार सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *