बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।व्यास कालोनी थाना क्षेत्र के शिवबाड़ी की अंबेडकर कालोनी में रहने वाले केसरराम की पुत्री कविता देर रात कमरे में पंखे के हुक में रस्सी का फंदा बनाकर लटक गई। परिजनों को जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे फांसी से उतारा लेकिन तब तक उसकी सांसे जा चुकी थी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवती पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी संभवतः इसी के चलते उसने कल यह खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल मृतका का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।