Share on WhatsApp

बीकानेर: सोयाबीन तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

बीकानेर। जिले के खाजूवाला में रावला मार्ग पर संजरवाला के पास ऑयल से भरे टैंकर में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई। टैंकर में करीब 22 टन सोयाबीन तेल भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि केबिन के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते यह घटना हुई।रास्ते पर चलते वक्त अचानक हुई इस घटना में गाड़ी चालक और खलासी ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। खाजूवाला जिले में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं होने पर बीकानेर, अनूपगढ़ से लगभग तीन घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास करती रही। हैरत की बात यह रही कि आगजनी की इतनी बड़ी घटना के बाद भी मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। अग्निकांड के दौरान हाईवे पर कई घंटे वाहनों का आवागमन ठप रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक गुजरात की तेल की फैक्ट्री से सोयाबीन तेल लेकर श्रीगंगानगर जा रहा था। खाजूवाला -रावला मार्ग पर संजरवाला के पास ड्राइवर को अचानक ट्रक से धुआं निकलता दिखाई दिया। ड्राइवर, खलासी ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते पूरा ट्रक धूं धूं कर जलने लगा।ट्रक में आग की लपटें उठती देख आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद बीकानेर और अनूपगढ़ से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से खाक हो गया।बीच सड़क पर ट्रक को आग की लपटों के बीच देखकर दोनों ओर के वाहन रुक गए। आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ट्रक पूरी तरह से जल जाने के बाद सड़क मार्ग पर जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *