बीकानेर नया शहर थाना क्षेत्र मैं दो परिवारो के बीच जमकर लाठी पत्थर चले। । इस वारदात के बाद आसपास के लोग सहम गये। बताया जा रहा है कि आमने सामने हुई पत्थरबाजी में कुछ जने चोटिल भी हुए है। यहां तक कि पडौसियों के घरों पर भी पत्थर बरसाए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करने वालों को रोका चाहा तो पुलिस के जवानों के साथ भी धक्का मुक्की हुई। इस दौरान पुलिस का एक जवान पत्थरबाज को रोकने के प्रयास में सड़क पर गिर गया। करीब आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम में ईंटेंं, कड़ाई, फावड़े, पत्थर सहित अनेक सामान एक दूसरे पर पक्ष पर फैंके गये। कल देर रात इसी थाना इलाके मेंं कब्रिस्तान के पास कुछ लोगों ने एक मकान पर धावा बोल दिया था मारपीट की इस घटना में कई लोग जख्मी भी हुए थे