बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के पास रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, पीबीएम की जनाना अस्पताल के पास स्थित रैन बसेरा के नजदीक अवैध चाय के गाड़े पर चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई।आग इतनी भयंकर थी कि वहां एकबारगी अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि उस समय रैन बसेरे में कई लोग मौजूद थे। नगर निगम और मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा संचालित इस रैन बसेरे में हर रात लगभग 400 लोग सोते हैं।समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा रैन बसेरे में आग फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था। आग से रैन बसेरा में लगे टेंट को भी नुकसान हुआ है।आपको बता दे कि पीबीएम अस्पताल के बाहर सैकड़ों की संख्या में अवैध चाय-नाश्ते के गाड़े खड़े रहते हैं, जो सुरक्षा के बड़े खतरे बन गए हैं। इन गाड़ों पर इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडरों की कोई नियमित जांच या सुरक्षा उपाय नहीं होते, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन की अनदेखी और अवैध संचालन के चलते यह समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, जो अस्पताल में आने वाले मरीजों और रैन बसेरे में रहने वाले लोगों के लिए कभी भी गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।