बीकानेर। शहर में आवारा पशु मौत बनकर घूम रहे हैं। देर रात को आवारा पशु की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोटगेट थाना इलाके के त्यागी वाटिका के पास रहने वाला 20वर्षीय रवि बिनावरा पुत्र पप्पू राम बिनावरा किसी काम से बाइक पर जा रहा था। ट्रांसपोर्ट गली में अचानक उसके आगे गाय आ गई और उसका संतुलन बिगड गया और वह सिर के बल गिर गया। आसपास मौजूद लोग उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।