बीकानेर। जिले के लूणकरणसर की मरूधरा ग्रामीण बैंक से 7 लाख रुपए से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण बैंक का कैशियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 7 लाख रुपए लेकर आया था।रूपयों से भरा बैग उसने अपने कैबिन में रखा था। थोड़ी देर बाद जहां बैग रखा था वहां नजर गई तो कैशियर चौंक गया। उसके कैबिन से बैग गायब था। बैंक में हंगामा मच गया। कैशियर ने तुरंत चोरी की शिकायत बैंक के कैशियर की और उसके बाद चोरी किसने की ये पता चल सका। बैंक में लगे सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि 10 से 12 साल का एक बच्चा बैग उठाकर बाहर जाते हुए कैमरे में कैद हुआ। सीसीटीवी में बच्चें के साथ एक युवक भी दिखाई दे रहा पुलिस को इस युवक का चोरी की इस वारदात में शामिल होने का अंदेशा है। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बाहर जाते हुए बच्चे के कंधे पर एक बड़ा सा बैग दिखता है। वो बड़ी तेजी से बाहर की और दौड़ लगा देता है। हैरानी की बात है कि बच्चा बैग बड़ी आसानी से उठाकर ले गया और किसी का ध्यान नहीं गया। दोपहर के वक्त में बैंक में काफी आवाजाही थी। साथ ही इस घटना से बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।