बीकानेर के स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल के मिठाई कारखाने में सांप मिलने से हड़कंप मच गया। सांप को देख मिठाई कारखाने में काम करने वाले मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना होटल संचालक को दी।होटल संचालक ने स्नेक कैचर समाजसेवी मौ. इकबाल को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे इकबाल ने सांप का रेस्क्यू शुरू किया और कारखाने में घूम रहे सांप को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। सांप के पकड़ में आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।स्नेक कैचर इकबाल ने बताया कि यह सांप बेहद जहरीला था। यह करीब 6 फीट लंबा है। उन्होंने बताया कि वे अभी तक लगभग 2000 सांप, 1686 गोयरे पकड़ चुके है। साथ ही लोगों को अपने घर और अपने प्रतिष्ठानों के आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए। ताकि कोई भी जीव-जंतु न पहुंच सकें।सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद सांप को सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।