बीकानेर।जिले में चोरों का आतंक लगातार जारी है।चोर अब शहरी क्षेत्रों को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में भी अपनी कारस्तानियों से बाज नहीं आ रहे हैं।ताज़ा मामला पूगल कस्बे के मुख्य बाजार का है । जहां बुधवार शाम को अज्ञात महिलाएं एक ज्वेलरी की दुकान से सोना के जेवरात चोरी करके रफूचक्कर हो गई।चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूगल निवासी शिवरतन सोनी की पूगल मुख्य बाजार ने सोने चांदी की दुकान है। कल शाम को करीब पौने चार बजे तीन महिलाएं दुकान पर आई।तीनों महिलाओं ने सोने की बाली,अंगूठी विभिन्न तरह के गहने मांग कर उसे उलझाए रखा।इस दौरान तीनों महिलाएं करीब 80 ग्राम सोने के जेवरात लेकर वहां से चंपत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पूगल थाना पुलिस ने सभी थानों में इत्तला करवाकर नाकेबंदी करवाई।फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर तीनों महिलाओं की पहचान करने में जुटी हुई है।