बीकानेर ।पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन आईसीयू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेडिसिन आईसीयू का नर्सिंग स्टाफ के साथ अन्य कर्मचारी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे तो उन्हें रेंगते हुए लंबा सांप दिखाई दिया। सभी तत्काल ही अस्पताल से बाहर भागकर आ गए। स्नेक एक्सपर्ट मौ. इकबाल को मौके पर बुलाया गया तो उनके द्वारा सांप को पकड़ा गया तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली । मेडिसिन आईसीयू में आज दोपहर को डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मरीज को देखने में व्यस्त थे। इसी दौरान स्टाफ को लंबा सांप रेंगते हुए दिखाई देने पर सभी डर गए और बाहर भाग गए। मौके पर नाग एक्सपर्ट इकबाल को बुलाया गया और उन्होंने इस सांप को काबू किया। स्नेक एक्सपर्ट इकबाल ने बताया कि अस्पताल में कोबरा प्रजाति का करीब 7 फीट लंबा सांप मौजूद था। उसे पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया गया है। स्नेक एक्सपर्ट इकबाल ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में चूहों की भरमार है इसीलिए यह सांप शिकार की तलाश में यहां आ गया है। अस्पताल का यह भवन नया है और खाली पड़ा है। इसी कारण सांप ने उसे अपना बसेरा बना लिया है।