Share on WhatsApp

बीकानेर: पश्चिम से 6 तो पूर्व से 16 कांग्रेस नेताओं ने जताई अपनी दावेदारी

बीकानेर।विधानसभा चुनाव को लेकर बीकानेर में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की मंशा जानना शुरू कर दिया है। बीकानेर शहर के चार ब्लॉक की बैठक में अब तक पूरब और पश्चिम विधानसभा सीट को मिलाकर 22 लोगों ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।बीकानेर शहर की पश्चिम विधानसभा सीट की बात की जाए तो शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने एक बार फिर से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है। मंत्री बीडी कला सहित कुल 6 लोगों ने बीकानेर के पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं। हालांकि बीकानेर शहर की पश्चिम विधानसभा सीट को पुष्करणा बहुल माना जाता है तो वहीं ज्यादातर आवेदन करने वाले भी पुष्करणा समाज से ही नजर आते हैं। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला खुद भी पुष्करणम समाज से हैं तो दूसरी ओर भाजपा के लिए भी पुष्करणा समाज को चुनाव में खड़ा करना एक मजबूरी बनी हुई है।

 

*पश्चिम विधानसभा सीट से आवेदक*

 

1 डॉ. बीडी कल्ला

2 नितिन वत्सस

3 भीखाराम कडेला

4 राजकुमार किराडू

5 आनंद जोशी

6 गुलाम मुस्तफा

 

 

कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठकों में शहर की पूर्व विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा नेताओं ने चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है। हालांकि साल 2008 में बनी पूर्व विधानसभा सीट पर लगातार बीजेपी की सिद्धि कुमारी का वर्चस्व कायम है। तो वहीं शहर की पूर्व विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए एक प्रयोगशाला बनकर ही सामने आए हैं। लेकिन इस बार पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस के 16 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

 

*पूर्व विधानसभा सीट कांग्रेस आवेदक*

*1 शांतिलाल सेठिया

2 बाबू जयशंकर जोशी

3 वल्लभ कोचर

4 सुनीता गौड

5 गजेंद्र सांखला

6 सुमित कोचर

7 अमीन

8 सलीम कलर

9 संजय आचार्य

10 गुलाम मुस्तफा

11 आनंद सोढा

12 एनपी सिंह शेखावत

13 शशिकांत शर्मा

14 कर्नल शिशुपाल

15 मनोज विश्नोई

16 शिवरी चौधरी*

 

बहरहाल कांग्रेस पार्टी गहलोत सरकार में की गई जनहित के कार्यों को लेकर फिर से सरकार वापसी का दावा कर रही है। तो वही पीसीसी के निर्देशन में ब्लॉक स्तर पर इच्छुक चुनाव लड़ने के नेताओं की सूची भी बनवाए जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर चुनावी साल में पूर्व और पश्चिम विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस आलाकमान किस उम्मीदवार को जिताऊ और टिकाऊ मानता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *