बीकानेर। कोलायत तहसील के बीठनोक में आकाशीय बिजली के गिरने से करीब 41 बकरियों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में आज सुबह से ही बारिश हो रही थी। पशुपालक विजय सिंह की 41से अधिक भेड़, बकरियां गांव की रोही में एक पेड़ के नीचे खड़ी थी अचानक तेज आवाज से बिजली कड़की पेड़ पर गिरी,पेड़ के पास खड़ी भेड़ बकरियों की मौत से गई।
जानकारी के अनुसार पशुपालक विजय सिंह गांव की रोही में ऐवड चराने के लिए ले गया था । दोपहर में बारिश होने पर भेड बकरियां पेड के नीचे इकठ्ठा हो गई थी। अचानक आसमानी बिजली गिरने से पेड के नीचे भेड बकरियों का झुंड छिटक कर इधर उधर बिखर गया। एवड का मालिक घटना स्थल से कुछ दूरी पर होने के बाद चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।सूचना के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और दुखी पशुपालक को ढांढस बंधाया। उन्होंने पशुपालक को जल्द मुआवजा देने की मांग भी रखी।