बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच में एक वृद्ध महिला के खाते से 4,21,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप मोटू सिंह नामक शख्स पर लगाया गया है, जिसने एटीएम का दुरुपयोग कर 16 महीनों में यह रकम निकाल ली।रानी बाजार निवासी राजेंद्र सिंह ने अपनी दादी के साथ हुई इस ठगी की एफआईआर कोटगेट थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, दादी पेंशन संबंधी काम से बैंक गई थीं, जहां मोटू सिंह ने जीवित प्रमाण पत्र जमा करने का बहाना बनाकर उनका एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया। इसके बाद, 2 सितंबर 2021 से 25 जनवरी 2023 के बीच मोटू सिंह ने धीरे-धीरे खाते से पैसे निकाल लिए।ठगी का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपने पेंशन खाते की जानकारी लेनी चाही। जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को सौंपी गई है।