बीकानेर । शहर के युवाओं को गैंगस्टर की पोस्ट को लाइक शेयर करना अब भारी पड़ने लगा है। जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक्टिव ऐसे अकाउंट होल्डर को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले 26 लोगों के घरों पर आज सुबह छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने 9 युवको को घरों से दबोचकर पाबंद किया है। गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले कुछ योग अपने घरों में नहीं मिले इसके बाद पुलिस ने ऐसे युवकों के परिजनों को चेतावनी देते हुए कहा कि की जब भी ये युवक घर में आए तो उन्हें संबंधित थाने में पेश करें। इसके अलावा कुछ अन्य युवकों की भी तलाश जारी है जिन्होंने इन गैंगस्टर की आई डी को लाइक शेयर किया है ऐसे युवकों की तलाश की जा रही है। एसपी कावेंद्र सागर के निर्देश पर एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में 30 से अधिक पुलिस टीमों ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में छापामारी की। एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि रोहित गोदारा को फॉलो करने वालो के घरो पर पुलिस दबिश दे रही है। इनमे से अधिकांश लोग वो है जिन्होंने पहले कई मामलो में गैंगस्टर रोहित गोदारा का सहयोग किया है। उन्होंने बताया की पुलिस अब ऐसे लोगो को लगातार चिन्हित करेगी।