बीकानेर। बुधवार को गुंसाईसर गांव में
खेलते हुए 3 साल की बच्ची पर गर्म दूध गिरने से झुलस गई, गंभीर रूप से झुलसने पर परिजन उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर आए जहां आज उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार गुंसाईसर निवासी श्योपत राम की बच्ची पूनम सहित पूरा परिवार घर पर था। दूध उबालने के लिए चूल्हे पर रखा था। इसी दौरान बेटी पूनम रसोई में खेल रही थी अचानक पूनम का हाथ चूल्हे के ऊपर उबल रहे दूध के बर्तन पर लगा और सारा दूध उसके ऊपर आ गिरा।इसके बाद परिजन गंभीर रूप से झुलसी हुई पूनम को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए लेकिन इलाज के दौरान पूनम ने दम तोड़ दिया।