बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नत्थुसर बास के लाली बाई बगेची के रहने वाले 25 वर्षीय राजा बाबू पुत्र महेन्द्र स्वामी कल 8 बजे अपने कमरे में चला गया, थोड़ी देर बाद परिजनों ने राजा बाबू के कमरे को संभाला तो वह अपने कमरे के पंखे के हुक से झूलता हुआ मिला। परिजन तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई अभिमन्यु स्वामी की रिपोर्ट दर्ज पर मर्ग दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।