बीकानेर। कोलायत के कपिल सरोवर के मुख्य घाट पर एक युवक डूब जाने की खबर सामने आई है। युवक का नाम जसवंत बावरी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर कोलायत थानाधिकारी लखबीर मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच ग ई है टीम युवक के शव की तलाश में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार सहित कोलायत स्नान करने आया था। युवक के डूबने की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।