बीकानेर। तीन बंगाली युवक ज्वैलर का करीब 400 ग्राम सोना भाग गए। तीनों युवक ज्वैलरी बनाने का काम करते हैं। पारीक चौक निवासी कैलाश सोनी पुत्र सरदारमल सोनी ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। कैलाश सोनी ने बताया कि कोतवाली के पास उसका ज्वैलरी शो रूम है। उसने छः महीने पहले सोने के गहने बनाने के लिए कोलकाता निवासी जगदीश,नरेश, विक्रम को करीब 400ग्राम सोना दिया था जिसे आरोपियों ने आज तक नहीं लौटाया है। आरोपियों से सोना लौटाने का तकादा करने पर उन्होंने उसे मारने की धमकी दी है। आरोपियों को दिए गए सोने की कीमत करीब चौबीस लाख रुपए बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राकेश को सौंपी है।