बीकानेर। ऑपरेशन वज्र के तहत जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेड रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ व कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुड़ानिया व सदर सीओ पवन भदौरिया के सुपरविजन में सदर पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना स्तर पर गठित टीमों ने दो अलग कार्यवाही करते हुए संजय कड़वासरा,पवन सिहाग निवासी पलाना से चार पिस्टल, 5 मैगजीन व 13 कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस दोनो आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही हैं। पुलिस की इस कार्यवाही में सदर थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा, उप निरीक्षक जीतराम,,सहायक उपनिरीक्षक हनुमंत सिंहएचसी,लक्ष्मण नेहरा,एचसी साहब राम,सुरेंद्र सिंह,जगदीश,अशोक कुमार,देबूराम,राजेश,भगवानाराम,मनोज आदि शामिल रहे।