बीकानेर। चूरू के राजलदेसर से श्रीडूंगरगढ़ आ रही टैक्सी का टायर बस्ट होने से टैक्सी पलट गई। इस सड़क हादसे में लगभग 15 से अधिक लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार बीकानेर संभाग के जिले के राजलदेसर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास डूंगरगढ़ से कुम्हारों की ढाणी मायरा भरने आते समय अचानक एक टेंपो का टायर फट गया जिसके चलते टैक्सी पलटी खा गया हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया हैं।
हादसे में घायल दिव्या, अन्नपूर्णा,रमा देवी , रितिक, आनंदी, दीपक, कंचन, आदि गंभीर रूप से घायल होने के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाए गए जहां उनका उपचार जारी है ।